उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kempty Falls में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry

कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आशंका को देखते ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है. साथ ही देहरादून और मसूरी आने वाले सैलानियों को अब आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

mussoorie-corona-news
मसूरी कैंपटी फॉल

By

Published : Jul 10, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 11:42 AM IST

टिहरी: मसूरी सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ रहीं हैं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट (RTPCR Negative Report ) अनिवार्य कर दिया है.

मसूरी के पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल (Kempty Falls) में अब 50 पर्यटकों को आने की अनुमति दी गई है. साथ ही पर्यटकों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है और हूटर बजते ही सैलानियों को वहां से निकलना होगा.

बीती 8 जुलाई को Kempty falls में उमड़ी भीड़ का वीडियो.

पढ़ें-तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटी सरकार, मेडिकल कॉलेजों में बच्चों के लिए 100-100 बेड

प्रशासन को कैंपटी फॉल में पर्यटक द्वारा कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन नहीं किए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है. जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा एसओपी जारी करने के बाद कैंपटी फॉल में पर्यटक नहीं दिखाई दिए.

पढ़ें-'तीन महीने में बदल देंगे युवाओं की किस्मत, 23 हजार से ज्यादा भर्तियां करेंगे'

गौर हो कि कोरोना के मामले कम होते ही मसूरी में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ गई थी. काफी संख्या में सैलानी कैंपटी फॉल का रुख करते दिखाई दिए, जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. कोरोना को देखते हुए कैंपटी फॉल के पास एक चेक पोस्ट बनाने के साथ ही हूटर व बैनर लगाए गए हैं.

वहीं आईसीएमआर भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों को आगाह कर रहा है. वहीं मसूरी और हिमाचल प्रदेश में पर्यटक स्थलों से जैसी तस्वीरें बीते दिन में सामने आई है उसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यह बहुत डरावना है, भीड़ जुटने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. लिहाजा उन्होंने राज्य सरकार से पर्यटन गतिविधियों को सीमित और कोरोना गाइडलाइन के तहत संचालित करने को कहा है.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को कोविड-19 का पालन कराने निर्देश दिये गये हैं. साथ ही शासन के निर्देशों के मद्देनजर मसूरी में केवल उन्हीं पर्यटकों को जाने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अधिकतम 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट एवं होटल में की गयी बुकिंग की जानकारी उपलब्ध करानी होगी.

जिन पर्यटकों द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और बुकिंग का साक्ष्य नहीं दिया जायेगा, उन्हें मसूरी जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पर्यटक स्थल पर लोग मास्क और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते दिखाई दिए, यह स्थिति चिंताजनक है. जिसके चलते जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों पर पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी जवान तैनात करते हुए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही मसूरी, सहस्त्रधारा, ऋषिकेश त्रिवेणीघाट सहित अन्य स्थानों जहां पर लोग स्नान के लिए एकत्रित होते हैं, ऐसे जगहों पर कड़ी निगरानी करते हुए गाइडलाइन का पालन करवाने की आवश्यकता है. एसडीएम मसूरी, ऋषिकेश और एसडीएम सदर को अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों पर पैनी नजर रखते हुए नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. साथ ही विभिन्न होटल, लाॅज और धर्मशालाओं में भी नियमित निरीक्षण करते हुए आने वाले पर्यटकों पर नजर रखी जायेगी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details