देहरादूनःवैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां प्रभावित हैं. खास कर इस महामारी की वजह से राज्य में पर्यटन कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. हालांकि, साल 2020 अनलॉक प्रक्रिया के दौरान धीरे-धीरे पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी थीं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है.
हालांकि राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को बंद नहीं किया है. लेकिन, पर्यटन स्थलों पर व्यवस्था ना होना और कोरोना RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तमाम प्रक्रिया के कारण कम संख्या में ही पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. वर्तमान हालात यह है कि अभी भी प्रदेश में पर्यटक आ तो रहे हैं. लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है.
उत्तराखंड में स्थिति सामान्य
वहीं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के सवाल पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि कोविड के इस दौर में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सबसे अधिक पर्यटन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन अभी अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः 22 जून तक शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, पर्यटन सचिव को पड़ी फटकार, HC ने CS से मांगा जवाब