देहरादून: कोरोना का कारण प्रदेश का पर्यटन कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका हैं. प्रदेश में पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी लाने की कवायद की जा रही है. सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को पर्यटन कारोबारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.
बैठक में पर्यटन मंत्री महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते पर्यटन क्षेत्र को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है. कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदल कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर से पर्यटन कारोबार चौपट, तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा
इस दौरान कारोबारियों ने पर्यटन मंत्री के सामने अपनी कई समस्याएं भी रखी. कारोबारियों ने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियां पर ब्रेक लगने से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे मुश्किल समय में सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए. पर्यटन कारोबारियों को मंत्री ने भरोसा दिया है कि इस संबंध में सराकर सकारात्मक निर्णय लेगी.