उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - news updates of uttarakhand

डोईवाला में एक करोड़ की लागत से 27 बीघा जमीन पर बन रहा खेल मैदान, पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, एसडीएम और एसपी देहात ने दिए निर्देश, हर्षिल घाटी में महकने लगी केसर की खुशबू, काश्तकारों की जगी उम्मीद, पढ़िए कुछ ऐसी ही सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Oct 26, 2021, 11:00 AM IST

1. श्रीनगर में ग्रामीणों का तहसील में धरना, गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग

कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडुला और अमरोली गांव के ग्रामीण लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लंबे समय से ग्रामीण अपने गांव को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष है.

2. हर्षिल घाटी में महकने लगी केसर की खुशबू, काश्तकारों की जगी उम्मीद

हर्षिल घाटी सेब के साथ ही केसर की खुशबू से महक रही है. जिला प्रशासन और उद्यान विभाग का केसर उत्पादन को लेकर कश्मीर घाटी के काश्तकारों के साथ किया प्रयोग सफल होता नजर आ रहा है. वहीं, हर्षिल घाटी के काश्तकार भी केसर का अच्छा उत्पादन होने पर उत्साहित नजर आ रहा है. उद्यान विभाग की ओर से हर्षिल घाटी के किसानों को दिए केसर के बीज अब अंकुरित होने लगे हैं.

3. पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, एसडीएम और एसपी देहात ने दिए निर्देश

दीपावली के पर्व पर बाजार में लगने वाली अस्थाई फुटकर पटाखों की दुकानों को लाइसेंस सिंगल विंडो से जारी किए जाएंगे. लाइसेंस लेने वाले दुकानदार एसडीएम के यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं. वहीं, बिना लाइसेंस के दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

4. खुशखबरी: डोईवाला में एक करोड़ की लागत से 27 बीघा जमीन पर बन रहा खेल मैदान

राजधानी देहरादून की डोईवाला विधानसभा के लालतप्पड़ क्षेत्र में 27 बीघा जमीन पर एक करोड़ की लागत से खेल मैदान बनाया जा रहा है. कार्यदायी संस्था द्वारा खेल मैदान को समतल किया जा रहा है. खेल मैदान में कई तरह के खेलों के लिए अलग-अलग स्थान दिए जा रहे हैं. खेल मैदान के बनन से क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है.

5. उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'

उत्तराखंड में प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त में रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट (रेरा) का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है. जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. ऐसे में सभी नियमों को धता बताया प्रॉपर्टी डीलर राजधानी दून में खूब चांदी काट रहे हैं.

6. प्रदेश में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 15°C रहेगा न्यूनतम तापमान

राज्य में पिछले दिनों मौसम के तल्ख मिजाज के बाद आज शुष्क रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 15°C के लगभग रहेगा.

7. उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल 103.68 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल में 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 102.85 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिसके बाद यहां डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

8. कथित ऑडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने दी सफाई

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने सोशल मीडिया पर हो रहा कथित ऑडियो वायरल को लेकर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. वायरल वीडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. साथ ही उन्होंने वायरल हो रहे ऑडियो की जांच की मांग की है.

9. विधायक निधि खर्च करने में MLA दुम्का भी अव्वल, अन्य विधायकों को दी ये नसीहत

उत्तराखंड में कई माननीय अपनी विधायक निधि खर्च करने में कंजूसी दिखा रहे हैं. कई विधायक तो ऐसे हैं, जो विधायक निधि की 60 से 70% ही खर्च कर पाए हैं. आरटीआई से खुलासे में बीजेपी विधायक भी निधि खर्च करने में फिसड्डी साबित हुए हैं. जिसका बीजेपी संगठन ने संज्ञान लेते हुए विधायकों के इस रवैया पर मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है. वहीं, अपने विधायक निधि के 86 से 90 फीसदी राशि खर्च करने वाले विधायक नवीन दुम्का का कहना है कि पार्टी और संगठन ही विधायक बनाती है, ऐसे में संगठन का बोलना उचित है.

10. उत्तराखंड के 6 जिलों में नहीं आए कोरोना के कोई केस, 11 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड में सोमवार (25 अक्टूबर) को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. देश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 156 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details