6. प्रदेश में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 15°C रहेगा न्यूनतम तापमान
राज्य में पिछले दिनों मौसम के तल्ख मिजाज के बाद आज शुष्क रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 15°C के लगभग रहेगा.
7. उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी देहरादून में पेट्रोल 103.68 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल में 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 102.85 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिसके बाद यहां डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
8. कथित ऑडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने दी सफाई
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने सोशल मीडिया पर हो रहा कथित ऑडियो वायरल को लेकर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. वायरल वीडियो में उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. साथ ही उन्होंने वायरल हो रहे ऑडियो की जांच की मांग की है.
9. विधायक निधि खर्च करने में MLA दुम्का भी अव्वल, अन्य विधायकों को दी ये नसीहत
उत्तराखंड में कई माननीय अपनी विधायक निधि खर्च करने में कंजूसी दिखा रहे हैं. कई विधायक तो ऐसे हैं, जो विधायक निधि की 60 से 70% ही खर्च कर पाए हैं. आरटीआई से खुलासे में बीजेपी विधायक भी निधि खर्च करने में फिसड्डी साबित हुए हैं. जिसका बीजेपी संगठन ने संज्ञान लेते हुए विधायकों के इस रवैया पर मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है. वहीं, अपने विधायक निधि के 86 से 90 फीसदी राशि खर्च करने वाले विधायक नवीन दुम्का का कहना है कि पार्टी और संगठन ही विधायक बनाती है, ऐसे में संगठन का बोलना उचित है.
10. उत्तराखंड के 6 जिलों में नहीं आए कोरोना के कोई केस, 11 नए संक्रमित मिले
उत्तराखंड में सोमवार (25 अक्टूबर) को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. देश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 156 है.