उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - Uttarakhand latest news

मंत्री हरक सिंह का हरीश रावत पर निशाना, शमशेर सिंह सत्याल पर भी छोड़े तीर, टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह का निधन, राज परिवार में शोक की लहर, उत्तराखंड में स्कूल खुले तो छात्र हुए पढ़ाई में व्यस्त, नेता छात्रों पर राजनीति में मस्त, पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Oct 3, 2021, 9:00 AM IST

1-मंत्री हरक सिंह का हरीश रावत पर निशाना, शमशेर सिंह सत्याल पर भी छोड़े तीर

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से शमशेर सिंह सत्याल को हटाए जाने के मामले पर बोलते हुए कहा कि उनकी तरफ से कभी भी सत्याल के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया. वह हरीश रावत जैसे नेता को लेकर तो बयान दे सकते हैं लेकिन शमशेर सिंह सत्याल का राजनीति रूप से इतना कद नहीं है कि वह उन पर ध्यान दें.

2-टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह का निधन, राज परिवार में शोक की लहर

राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांसें ली. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. उनके निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.

3-उत्तराखंड में स्कूल खुले तो छात्र हुए पढ़ाई में व्यस्त, नेता छात्रों पर राजनीति में मस्त !

मिडिल और हाईस्कूल, इंटर के विद्यालयों के साथ उत्तराखंड में प्राइमरी स्कूल भी खुल चुके हैं. कोरोना काल में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निजी विद्यालयों से ज्यादा उपस्थिति सरकारी स्कूलों में है. छात्र पढ़ाई में जुट गए हैं तो उधर राजनीतिक दल भी स्कूल खुलने पर राजनीति करने लगे हैं.

4-माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: बेस कैंप में लाए गए नेवी के 4 पर्वतारोहियों के शव, 2 की तलाश जारी

चमोली जिले के माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गया पोर्टर समेत नौसेना का 10 सदस्यीय दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. पांच पर्वतारोहियों को कल यानी शुक्रवार को रेस्क्यू कर लिया गया था. आज चार पर्वतारोहियों के शव मिले हैं. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. चारों जवानों के पार्थिव शरीर को बेस कैंप लाया गया है.

5-गढ़वाल विश्वविद्यालय में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी

गढ़वाल विवि के बीएससी प्रथम समेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. एससी सती ने प्रथम वरीयता सूची घोषित की है. उन्होंने बताया कि गणित वर्ग में सामान्य वर्ग के छात्रों की मेरिट उच्चतम 99.4 प्रतिशत और न्यूनतम 86.2 प्रतिशत रही.

6-माओवादी भास्कर पांडे के खिलाफ राजद्रोह का नया मुकदमा दर्ज, 13 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी

गिरफ्तारी के बाद भास्कर पांडे के पास से बरामद पैन ड्राइव में पार्टी का अलग संविधान एवं प्रतिबंधित संगठन से संबंधित साहित्य पाया गया. अब इस मामले की जांच एसएसपी अल्मोड़ा ने सीओ रानीखेत से वापस लेकर सीओ अल्मोड़ा को सौंप दी है.

7-क्या उत्तराखंड में वाकई हो रहा डेमोग्राफिक बदलाव? पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तराखंड में कुछ सालों से डेमोग्राफिकल बदलाव देखने को मिल रहा है. सरकार के समर्थन के बाद जनसंख्या घनत्व की इस बहस को और हवा मिल गई है. इस मुद्दे को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय ने प्रमुखता से उठाया है. भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार का ध्यान इस विषय पर आकर्षित किया है.

8-अब तक 33 हजार से अधिक यात्री पहुंचे चारधाम, शनिवार को 2381 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. जिसे लेकर श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरों पर रौनक बढ़ गई है. यात्रा को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह देखने मिल रहा है.

9-उत्तराखंड के इन शहरों में ये हैं आज डीजल-पेट्रोल के दाम, देखें यहां

राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है. देहरादून में कुछ पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि, हल्द्वानी और रुद्रपुर में भी डीजल और पेट्रोल के दामों में फेरबदल हुआ है.

10-YELLOW ALERT: आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान, रहिए अलर्ट

प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है और रुक-रुक कर बारिश जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के अनेक स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details