- यौन शोषण केस: ईटीवी भारत से बोले MLA महेश नेगी- जल्द होगा बड़ा खुलासा
महिला से यौन शोषण के आरोप मामले को लेकर विधायक महेश नेगी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मामले के बारे में वह विस्तार से जल्द ही सबको बताएंगे. फिलहाल, वह इतना ही कहना चाहते हैं कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है.
- पीसीएस-जे 2019: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2019 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके तहत मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आगामी 17 से 20 दिसंबर तक चलेंगे.
- वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान पर संकट, सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट बंद
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में साल 2009 में शुरू किया गया सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बंद कर दिया है. ऐसे में अब हिमालय के ग्लेशियरों का अध्ययन नहीं हो पायेगा. इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने निर्णय लिया है कि अब वो सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए कोई भी बजट जारी नहीं करेगा. जिससे अब हिमालय के ग्लेशियरों पर चल रही रिसर्च सही ढंग से नहीं हो पाएगी.
- पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करेगी सरकार
राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल और स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र खोलने वालों को अनुदान देने की योजना बना रही है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है, जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए मैदानी जिलों का रुख करना पड़ता है.
- पहाड़ों में बारिश से बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर, वार्निंग लेबल पर बह रही नदी
पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश और श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी डेंजर लेवल से बस एक मीटर नीचे बह रही है. जबकि अलकनंदा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल 534 मीटर पर बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है.
- बिंदाल नदी और नालों के किनारे से हटेगा अतिक्रमण, डीएम ने बनाई कमेटी
शनिवार की रात बारिश के बाद टीचर्स कॉलोनी, गोविंदगढ़ और मित्रलोक कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया था. लोगों का राशन समेत कीमती सामान बर्बाद हो गया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को इस समस्या के तुरंत निदान का आदेश दिया था. जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ मौके पर निरीक्षण किया.
- 16 फीट बरमिस पाइथन देख डरे ग्रामीण, देखें VIDEO
मॉनसून की दस्तक के बाद से ही वन्यजीवों का आबादी वाले क्षेत्रों में रुख करने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत मंगलवार को डोईवाला के नागल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय ग्रामीणों की नजर खेत से गुजरते साढ़े 16 फीट लंबे पाइथन पर पड़ी.
- पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार, मलेथा गांव में महिला को बनाया था निवाला
कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में आज सुबह 4 बजे एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है. गुलदार की उम्र 7 साल के बीच बताई जा रही है. फिलहाल मलेथा गांव में 7 शूटरों को अभी भी तैनात रखा जाएगा. गौर हो कि पिछले 12 दिनों से मलेथा गांव में गुलदार का आतंक है.
- युवती के मिलने से मना करने पर युवक ने चाकू से किया था हमला, गिरफ्तार
देहरादून में युवती के मिलने से मना करने पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- मूसलाधार बारिश बनी आफत, धराशायी हुआ कच्चा मकान
केलाखेड़ा के ग्राम बाजावाला में मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चा मकान धराशायी हो गया. ग्रामीणों ने घर के नीचे फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला. ग्राम प्रधान ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित को पक्का मकान उपलब्ध कराने की अपील की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया. वहीं, महिला से यौन शोषण के आरोप मामले को लेकर विधायक महेश नेगी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मामले के बारे में वह विस्तार से जल्द ही सबको बताएंगे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM