उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - देहरादून हिंदी समाचार

विधानसभा चुनाव को लेकर BSP ने की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी, मसूरीः छावनी परिषद की अंतिम बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना, हल्द्वानी: दो हजार पुलिसकर्मियों का होगा टीकाकरण, 8 फरवरी से महाभियान. एक क्लिक में पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Feb 6, 2021, 1:01 PM IST

1- 6 फरवरी को उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं, राकेश टिकैत बोले- हिंसा की थी आशंका

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 72 दिन से जारी है. इस बीच किसानों ने 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है.

2- विधानसभा चुनाव को लेकर BSP ने की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी की ओर से मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष एचएल कन्याल की अध्यक्षता में की गई. ये बैठक साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आहूत की गई.

3- मसूरीः छावनी परिषद की अंतिम बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

छावनी परिषद की अंतिम बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया. बैठक में अध्यक्ष ब्रिगेडियर एसएन सिंह ने बोर्ड के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया.

4- हल्द्वानी: दो हजार पुलिसकर्मियों का होगा टीकाकरण, 8 फरवरी से महाभियान

नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगने के बाद अब विभाग जनपद के अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करने जा रहा है.

5- समूह 'ग' के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10 फरवरी से करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह 'ग' के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

6- अल्पसंख्यक स्कूलों-मदरसों में चलेगी स्मार्ट क्लासेस, 27 करोड़ का बजट पास

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अल्पसंख्यक बाहुल्य स्कूलों और मदरसों में स्मार्ट क्लास के लिए 27 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को पास किया. मुख्य सचिव ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

7- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना

राज्य आंदोलनकारियों ने कुमाऊं मंडल की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ संयुक्त चिकित्सालय परिसर में धरना दिया. आंदोलनकारियों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की भी मांग की.

8- लापरवाह पुलिस वालों पर होगा एक्शन, पहाड़ी इलाकों में होगा ट्रांसफर

एसएसपी द्वारा सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान जनपद में घटित अपराध की समीक्षा की गई.

9- काशीपुर: लाइसेंस के नाम पर एजेंट काट रहे थे चांदी, नए ARTO ने कसा शिकंजा

एआरटीओ कार्यालय में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी पर नए एआरटीओ ने शिकंजा कस लिया है. नए एआरटीओ के सख्त तेवर देखकर एजेंट अब कार्यालयों के अंदर नहीं जा पा रहे हैं.

10- रामनगर: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने टैंपो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल ने टैंपो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टैक्सी और टैंपो चालकों को देश-विदेश से आने वाले सैलानियों से सौम्य व्यक्तित्व और शालीन व्यवहार अपनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details