उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - देहरादून हिंदी समाचार

कुंभ में जगेगी राष्ट्रीयता की भावना, हरिद्वार में लहराएगा उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा, MLA धन सिंह नेगी ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन, विकास का किया वादा, रुद्रप्रयाग: कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, रुद्रप्रयाग: कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर चलाया गया स्वच्छता अभियान. एक क्लिक में पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 30, 2021, 1:03 PM IST

1- महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा देश के लोगों को बापू को हमेशा याद रखना है. उन्होंने देश के विकास के लिए जो बातें कही हैं हमें उसे मानना चाहिए.

2- कुंभ में जगेगी राष्ट्रीयता की भावना, हरिद्वार में लहराएगा उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करने के लिए कुंभ क्षेत्र में 150 फीट (45 मीटर) ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. हरिद्वार में लगने वाला यह तिरंगा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा.

3- MLA धन सिंह नेगी ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन, विकास का किया वादा

स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने पंचायत भवन और सूरीखाल मंदिर हॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आराकोट ITI तक मोटर रोड बनेगी.

4- रुद्रप्रयाग: कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन, व्यापार संघ पोखरी व व्यापार संघ कनकचैंरी की ओर से भगवान कार्तिक स्वामी के चार किमी पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

5- सुशीला तिवारी अस्पताल में एक फरवरी से पूरी तरह शुरू होगी ओपीडी

कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी सुशीला तिवारी अस्पताल में एक फरवरी से पूरे दिन ओपीडी शुरू होने जा रही है. साथ ही पूर्व की तरह अब अस्पताल में सर्जरी और भर्ती का भी काम शुरू होने जा रहा है.

6- उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को किया निलंबित

उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जांच के बाद की गई संस्तुति पर उनको निलंबित किया गया है.

7- अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया अवैध निर्माण कार्य, 2 दिन के भीतर हटाने के निर्देश

राजमंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा मसूरी नगर पालिका क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इसकी शिकायत लोगों द्वारा लगातार अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को मिल रही थी.

8- वन मंत्री के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं हैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी वन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत के 4 साल के कार्यकाल से नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में अगर कोई कार्य हुआ है तो वह मेडिकल कॉलेज की 192 बीघा भूमि पर यूपी के डंपरों से खनन हुआ है.

9- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, हायर सेंटर किया रेफर

भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का मामला सामने आया है. परिजनों द्वारा घायल युवक को बीती देर रात रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

10- बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कार्यालय सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया ने बीते दिन जिला टास्क फोर्स के जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details