उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - देहरादून हिंदी समाचार

हाईकोर्ट ने सहायक बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक. गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' को मिला तीसरा स्थान, सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ, पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें..

top-ten-news-uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें .

By

Published : Jan 28, 2021, 1:02 PM IST

1.बड़ी खबर: हाईकोर्ट ने सहायक बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य में सहायक अध्यापक बेसिक के 2600 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने को कहा है.

2.गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' को मिला तीसरा स्थान

प्रदेश वासियों के लिये खुशखबरी है. 26 जनवरी के दिन राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' को प्रदर्शित किया गया था. इस झांकी को तीसरा स्थान मिला है. बाबा केदार की झांकी को दर्शाने में हल्द्वानी के दिवेश पंत ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.

3.सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा दौरे पर प्रसिद्ध न्याय के देवता चितई गोल्ज्यू मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी.

4.इस बार होगी हर्बल रंगों वाली होली, NGO की महिलाएं कर रहीं तैयार

विकासनगर के पछवादून क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अभी से होली की तैयारियों में जुट गई हैं. इन दिनों समूह की महिलाएं हर्बल रंग और गुलाल तैयार कर रही हैं. 50 किलो हर्बल रंग प्रत्येक महिला समूह की ओर से रोजाना तैयार किया जा रहा है, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है. वहीं, पूरे पछवादून क्षेत्र में हर्बल रंगों की डिमांड बढ़ने से समूह की महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

5.PF का पैसा जमा न कराने पर 10 बड़े डिफॉल्टर कंपनियों की सूची जारी, कार्रवाई तेज

हल्द्वानी के कामगारों के पीएफ का पैसा जमा नहीं कराने पर ईपीएफओ विभाग ने 10 बड़े डिफॉल्टरों की सूची जारी की है. यह संस्थान/कंपनियां पिछले 2 सालों से सैकड़ों कामगारों का पीएफ शेयर खातों में जमा नहीं करा रही थी. ऐसे में ईपीएफओ विभाग ने अब इन कंपनियों को पैसा जमा करने का अंतिम मौका दिया है. पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में ईपीएफओ विभाग अब इन कंपनियों को सीज करने की कार्रवाई करेगा. यही नहीं इनमें से कई ऐसी कंपनियां/संस्थान हैं, जो अपना कार्यालय समेट यहां से गायब हैं.

6.पड़ोसी राज्यों से दोबारा शुरू होगा पोल्ट्री उत्पादों का आयात

प्रदेश में कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से अगले आदेश तक पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर भी रोक लगा दी गई थी, जिसे हटा दिया गया है. वहीं विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

7.केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें मनमोहक नजारा

इन दिनोंकेदारनाथ धाम चारों ओर से बर्फ से ढका हुआ है. धाम की पहाड़ियां, पैदल मार्ग और मंदिर परिसर बर्फ की सफेद से ढकी हुई हैं. जिससे धाम का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है. बाबा केदार के धाम में दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

8.कॉस्मेटिक स्टोर पर ड्रग्स विभाग का छापा, बिल नहीं दिखाने पर दुकान बंद

पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण लागू किये जाने के खिलाफ अल्मोड़ा समेत अन्य जनपदों में लोग लंबे समय से आंदोलित हैं. बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्राधिकरण को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

9.काश! रोज-रोज आते सीएम, दौरे से पहले चमकाई जा रही सड़कें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज पौड़ी दौरा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे से पूर्व लोक निर्माण विभाग की ओर से पौड़ी के मुख्य मार्गों पर पड़े गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है.

10.CM त्रिवेंद्र ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. पूर्व में भी जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए वित्तीय अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी के स्तर पर जांच हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details