उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@1PM

दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 2.2 बताई जा रही है. वहीं, आज शाम 4 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार तीसरी बार प्रेस वार्ता कर आर्थिक पैकेज की बारे में जानकारी देंगी. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 79 पहुंच गई है. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand @1pm
top ten news uttarakhand @1pm

By

Published : May 15, 2020, 12:57 PM IST

  • आत्मनिर्भर भारत: शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के बारे में जानकारी देंगी वित्तमंत्री

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार तीसरी बार प्रेस वार्ता कर आर्थिक पैकेज की बारे में जानकारी देंगी. इससे पहले सीतारमण बुधवार और गुरुवार को आर्थिक पैकेज के बारे में बताया था कि आने वाले दिनों में सरकार पैकेज का खर्च कहां और कैसे करेंगी.

  • दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके, 2.2 मापी गई तीव्रता

दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 2.2 बताई जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

  • ऋषिकेश AIIMS में कोरोना का एक और मरीज मिला, 79 पहुंचा आंकड़ा

ऋषिकेश एम्स में कोरोना का नया केस मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 79 पहुंच गई है. बीते रोज उधम सिंह नगर में 3 और देहरादून में 3 कोरोना मिले थे. प्रदेश में अभी तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार पहुंच गया है.

  • खुल गए भगवान बदरी विशाल के कपाट, सीएम ने दी बधाई

आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में 4:30 बजे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. इस दौरान रावल समेत सिर्फ 28 लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर प्रदेश वासियों को बधाई दी.

  • प्रवासियों के आने से दहशत में मसूरी के लोग

मसूरी में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग सरकार से बाहर से मसूरी आने वाले लोगों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से लोग अपने वाहनों के जरिए मसूरी पहुंच रहे हैं. इन लोगों के ज्यादातर फ्लैट मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में हैं. ऐसे में बाहर से मसूरी आने वाले लोगों से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

  • खेतों में चल रहा था 'मौत का सफेद कारोबार', ड्रोन कैमरे ने पकड़ाया

लक्सर पुलिस ने इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को कच्ची शराब बनाने को रखी गई 800 लीटर लहन को नष्ट किया है. हालांकि इस मामले में अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले में लिप्त आरोपियों की पहचान कर रही है.

  • 200 से कम छात्रों वाले डिग्री कॉलेज होंगे समायोजित

प्रदेश सरकार 200 से कम छात्र संख्या वाले डिग्री कॉलेजों का समायोजन करने पर विचार कर रही है. विभाग ने 200 से कम छात्र संख्या वाले डिग्री कॉलेजों का सर्वे कराकर लिस्ट शासन को भेज दी है. इस पर अब शासन को निर्णय लेना है.

  • सुकून महसूस कर रहे घर लौटे प्रवासी

लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्य में फंसे हुए प्रवासी लोगों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. अपने घर पहुंचकर लोगों को भले ही पंचायत घरों और धर्मशालाओं में क्वॉरेंटाइन होना पड़ रहा है, लेकिन प्रवासी चैन की सांस ले रहे हैं. ऐसे ही कुछ लोगों से आपको मिलाते हैं.

  • ICMR ने उत्तराखंड से रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट वापस मांगी

उत्तराखंड में एंटीबॉडी रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग कोरोना की जांच के लिए नहीं किया जा सका. आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने एंटीबॉडी टेस्ट किट को वापस मंगवाने का ही फैसला कर लिया है. केंद्र ने कुछ समय तक इसके प्रयोग पर रोक लगाई थी.

  • काशीपुर में 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' सम्मान

देशव्यापी लॉकडाउन में मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के साथ प्रवासी श्रमिक भी रेल से ही अपने घर पहुंच रहे हैं. इन कामों में रेलवे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. ऐसे समय में सराहनीय कार्य वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे 'कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे' से सम्मानित कर रहा है. रेलवे ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत ओम प्रकाश मीना को 'कोरोना वायरस ऑफ द डे' से सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details