उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके के बाद हरिद्वार में अलर्ट, रुद्रप्रयाग में धूं-धूंकर जल रहे जंगल, इलाके में छाई धुंध, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष ने की नियमित सेना भर्ती कराने की मांग, HNB विवि के तीनों परिसरों में 1 फरवरी से होगी शैक्षणिक गतिविधि शुरू. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 30, 2021, 10:58 AM IST

1- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा, इन हॉस्पिटलों को किया सम्मानित

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के तहत जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सालयों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

2- दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके के बाद हरिद्वार में अलर्ट

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. हरिद्वार में एसएसपी द्वारा महाकुंभ को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

3- HNB विवि के तीनों परिसरों में 1 फरवरी से होगी शैक्षणिक गतिविधि शुरू

हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में एक फरवरी से आंशिक रूप से शैक्षणिक गतिविधि शुरू होंगी. एक फरवरी से शोध छात्रों को विभाग और प्रयोगशालाओं में आने की अनुमति दे दी गई है.

4- रुद्रप्रयाग में धूं-धूंकर जल रहे जंगल, इलाके में छाई धुंध

फायर सीजन न होने के बाद भी रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत दक्षिणी रेंज जखोली के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. दो दिनों से रेंज के जंगलों में आग लगी हुई है.

5- पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष ने की नियमित सेना भर्ती कराने की मांग

सीमांत जिले में नियमित रूप से सेना भर्ती कराए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. राज्य पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल एसपी गुलेरिया का कहना है कि बीते सालों में अल्मोड़ा में 5, हल्द्वानी और बनबसा में 3-3 भर्ती रैलियां आयोजित की जा चुकी हैं.

6- रुद्रप्रयाग: हॉट मिक्स प्लांट उगल रहा जहरीला धुआं, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग

बदरीनाथ हाईवे से सटे शिवनंदी में लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुंए से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहे धुंए से सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

7- पुलिस रैंकर्स परीक्षा के लिए 996 पदों के लिए 11 हजार आवेदन, 21 फरवरी को परीक्षा होगी आयोजित

प्रदेश में पुलिस विभाग में रैंकर्स परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी को होगा. इसके लिए 11 हजार से अधिक आवेदकों ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है.

8- रुद्रप्रयाग: हाईवे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, आंदोलन की चेतावनी

कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग के रख-रखाव पर करीब बीस करोड़ रुपये की लागत से हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. आलम यह है कि राजमार्ग के किनारे लगाये जा रहे क्रैश बैरियर को लगाने में सीमेंट के बजाय मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है.

9- जानें क्या हैं देहरादून में फल, सब्जी और राशन के दाम

कोरोना संक्रमण के कारण फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज भी सब्जी, फल और राशन की कीमतों में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिला है.

10- रुद्रप्रयाग: जीर्ण-शीर्ण हालत में लोनिवि का कैंप कार्यालय, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

कभी टिहरी जिले में शामिल रहे जखोली विकासखंड की उपेक्षा होने से क्षेत्र का विकास प्रभावित हुआ है. क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों की खस्ता हालत बनी हुई है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details