उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

72वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, सीएम ने भी फहराया तिरंगा, जीर्ण-शीर्ण हालात में श्री देव सुमन का मकान, घोषणा के बाद भी नहीं बना संग्रहालय, दून अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी, बढ़ी मरीजों की संख्या, हल्द्वानी: पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें. केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 26, 2021, 10:59 AM IST

1- 72वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, सीएम ने भी फहराया तिरंगा

पूरा देश में 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रात 9 बजे राजभवन प्रांगण में ध्वजारोहण कर समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

2- विधायक ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

विकास खंड तमोली ग्वीर में विधायक मीना गंगोला की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की कई समस्याओं को उठाया. वहीं, विधायक मीना गंगोला ने विभागीय अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

3- खटीमा: आबकारी विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, काटे चालान

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आबकारी विभाग ने होटलों और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आबकारी विभाग ने होटलों में बैठकर शराब पीने वालों पर नगद चालान की कार्रवाई की.

4-जीर्ण-शीर्ण हालात में श्री देव सुमन का मकान, घोषणा के बाद भी नहीं बना संग्रहालय

राजशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अमर शहीद श्री देव सुमन के परिजनों का कहना है कि उनकी सुध लेना वाला कोई नहीं हैं. परिजनों का कहना है कि अमर शहीद श्री देव सुमन का मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है.

5- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ महिला की मौत का खुलासा, दामाद की शिकायत पर बेटा-बहू पर शक की सुई

थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी में संदिग्ध रूप से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. वहीं मृतका के बेटे पर शक होने पर मृतिका के दामाद द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना डालनवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

6- दून अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी, बढ़ी मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमित मरीजों के इजाल के लिए दून अस्पताल को बीते साल मार्च में कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया था. जिसके बाद अस्पताल में सामान्य ओपीडी, आईपीडी और ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे.

7- हल्द्वानी: पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

8- सीएम ने डिजिटल माध्यम से पंचायतों को हस्तांतरित किए 93.32 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों को डिजिटल माध्यम से 93.32 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित किया.

9-देश मना रहा 72वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगी केदारखंड की झांकी

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा. जिसमें भारतीय सैन्य बलों और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकियां दिखाई देंगी.

10-औसत से कम बारिश होने से बढ़ सकती हैं परेशानियां, फसलों पर पड़ सकता है असर-

पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अब तक सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details