उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM - सुबह 10 बजे 10 बड़ी खबर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,085 हो गई है. वही, हवाई जहाज से लौटने वाले प्रवासियों को जबरन पेड क्वारंटाइन कराने के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने बनाया HOPE पोर्टल. गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर से राजनीति शुरू हो गई है. पढ़िए पढ़िए सुबह 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM
सुबह 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- प्रदेश में 1085 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 282 स्वस्थ
प्रदेश में बुधवार को 34 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1085 पहुंच गई है. इसके साथ ही कल 23 और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 282 स्वस्थ हो चुके हैं. - प्रवासियों का जबरन पेड क्वारंटाइन करने का आरोप, HC ने सरकार से मांगा जवाब
हवाई मार्ग से उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. ये मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. - जल्द खत्म होगा प्रदेश सरकार का क्वारंटाइन पीरियड
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए विभिन्न मदों में बाजार अवमुक्त किया है. मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न जिलों के लिए जारी की गई धनराशि से ग्राम प्रधानों को ₹10000 की राशि सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए भी वित्तीय स्वीकृति दी. - युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने बनाया HOPE पोर्टल
कोरोना संकट के बीच युवाओं को उनकी स्किल के आधार पर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने HOPE पोर्टल ( Helping Out People Every Where) hope.uk.gov.in तैयार किया है.जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्किल के आधार पर स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए जनपद के समस्त युवक-युवतियों के कौशल विकास की आवश्यकता व उनके स्वरोजगार की स्थिति से सम्बन्धित डाटाबेस तैयार किया जायेगा. - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गैरसैंण राजधानी पर फिर शुरू हुई राजनीति
उत्तराखंड की स्थाई राजधानी और गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राजधानी के मुद्दे को राज्य सरकार के पाले में डाल दिया है. - सतपाल महाराज पर भगत की सफाई, कहा- माथे पर नहीं लिखा होता कोरोना है
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी कर रही है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सतपाल महाराज के बचाव में सफाई दी है. बंशीधर भगत का कहना है कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि उसे कोरोना है. - उत्तराखंड शासन ने जिला योजनाओं के लिए जारी किए 50 करोड़ रुपये
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही जिला योजनाओं के कार्य के लिए उत्तराखंड शासन ने जिलों के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए है. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय व्ययक में जिला योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. ऐसे में अब जिला योजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है. - सरकार ने सभी डीएम को दिए आदेश, स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग से करें नियुक्ति
राज्य में लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी सरकार के सामने एक बड़ी समस्या है. जिसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने के लिए जिला अधिकारियों को अधिकृत करने का आदेश जारी कर दिया है. - गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर, शिक्षा मंत्री बोले-बढ़ेगा मानदेय
राज्य में गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि नियमित शिक्षकों की तैनाती होने के बाद भी गेस्ट टीचर्स को नहीं हटाया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाए जाने की भी बात कही है. - IMA के इतिहास में पहली बार टूटेंगी कई परंपराएं, जानिए क्या है बड़ी वजह
इंडियन मिलिट्री एकेडमी की ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड पर कोरोना का काला साया बरकरार है. आइएमए के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब 13 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कैडेट तलवार और मेडल को हाथ भी नहीं लगाएंगे.