उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,230 पहुंची, 43 की अब तक मौत. उत्तराखंड सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा. प्रीतम सिंह को ईमेल के जरिए लिखे पत्र में किशोर उपाध्याय ने शीर्ष नेताओं के बीच चल रही खींचतान को मिटाने का प्रस्ताव रखा है. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,230 पहुंची, 43 की अब तक मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,230 हो गया है. वहीं, 2,649 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. 43 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - उत्तराखंड सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण बैठक आज सचिवालय में आयोजित होगी. बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के साथ प्रवासियों के लिए रोजगार के रास्ते खोलने पर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं. - कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर किशोर बोले- 'मिलकर गिल-शिकवे करेंगे दूर'
प्रीतम सिंह को ईमेल के जरिए लिखे पत्र में किशोर उपाध्याय ने शीर्ष नेताओं के बीच चल रही खींचतान को मिटाने का प्रस्ताव रखा है. किशोर ने सुझाव देते हुए लिखा है कि आज समय की आवश्यकता है कि यथाशीघ्र हम चारों लोग आपस में बैठकर बातों का समाधान निकालें. - उत्तराखंड को मिलेंगे 763 डॉक्टर, जल्द होगी सीधी भर्ती
उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्साधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन द्वारा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अध्याचन भेजा गया है. बोर्ड से रिक्त 763 पदों पर सीधी भर्ती के लिए तत्काल विज्ञप्ति प्रकाशित कर चयन की कार्रवाई प्राथमिकता से करने की अपेक्षा की गई है. - देहरादून: लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार तो हाईटेंशन टावर पर चढ़कर की कसरत !
राजधानी देहरादून की संजय कॉलोनी में एक बेरोजगार युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. युवक टावर पर कसरत करने लगा. - उत्तरकाशी: CHC नौगांव में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
नौगांव विकासखंड के सीएचसी में एक महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. - वन विभाग के कई अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड शासन स्तर पर मंगलवार को वन विभाग में कई आईएएस और आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में डीएफओ के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं. - हरिद्वार में नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलती ये तस्वीर, तेज धार में बही स्कूटी
शहर में हुई चंद घटों की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलते हुए पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है. हरिद्वार के ज्वालापुर बाजार में तेज बारिश के बाद पानी ही पानी नजर आने लगा. पानी का बहाव इतना तेज था कि जो भी इसके रास्ते में आया उसे बहा ले गया. - उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. - निजी स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, फीस वसूलने पर होगी कार्रवाई
कोरोना महामारी के चलते पिछले 4 महीनों से निजी स्कूल बंद है, ऐसे में स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है, कई निजी स्कूलों द्वारा तो मनमानी फीस भी ली जा रही है. लेकिन हाईकोर्ट और शासन के निर्देशों का भी इन निजी स्कूलों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, ऐसे में अब शिक्षा विभाग मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.