उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@7AM - टॉप टेन उत्तराखंड

देशभर में कोरोना संक्रमण का मामला 53 हजार के करीब पहुंच चुका है. वहीं, उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. ऐसी ही पढ़िए कुछ बड़ी खबरें सुबह 7 बजे तक...

top
top

By

Published : May 8, 2020, 6:58 AM IST

देशभर में कोरोना संक्रमण का मामला
देशभर में कोरोना संक्रमित की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच चुकी है. वहीं देश में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है.

लॉकडाउन के चलते सरकार ने ऋषिकेश और हरिद्वार में अस्थि विसर्जन को लेकर लगाई गई रोक अब हटा दी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट में इसको लेकर फैसला लिया गया है, जिसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट बैठक के बाद दी.

शांतिकुंज जैसे बड़े संस्थान प्रमुख के खिलाफ निष्पक्ष जांच पर उठे सवाल के जवाब में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि आजतक किसी भी दबाव को नहीं माना गया हैं. ऐसे दबाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.

  • काशीपुर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेलवे विभाग ने रेल कोच को कोविड केयर सेंटर बनाने पर सहमति दी है. देश भर में 215 रेलवे स्टेशन में हल्द्वानी और हरिद्वार रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details