उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@10AM - उत्तराखंड टॉप 10 खबर
PM केयर फंड ने कोरोना से जंग में 3,100 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं. वित्त मंत्री ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए एमएसएमई और एनबीएफ़सी के लिए बड़ी घोषणाए की हैं. इधर, देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून में आज 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उत्तराखंड में 75 मरीजों की अबतक पुष्टि हो चुकी है. पढ़िए आज सुबह 10 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@10AM
आज सुबह 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- पीएम केयर्स फंड ने कोरोना से जंग के लिए जारी किये 3,100 करोड़ रुपये
पीएम केयर्स फंड ने कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये जारी किए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. - एनबीएफ़सी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई को मिलेंगे 50 हजार करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई और एनबीएफ़सी के लिए बड़ी घोषणा की है. - देश में मृतकों का आंकड़ा 2,415, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार
देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,003 पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण से अबतक 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 24 घंटे में 3,722 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हुई है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. - उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्तावों पर लगी मुहर
देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में 4 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. - उत्तराखंडः ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. - आम लोगों को सेना में शामिल करने पर विचार
भारतीय सेना आम नागरिकों के तीन साल के लिए सेना में शामिल किये जाने के प्रस्ताव का अध्ययन कर रही है. - देहरादून निगम को 8 करोड़ का नुकसान
लॉकडाउन की वजह से देहरादून नगर निगम को तकरीबन 8 करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही निगम प्रशासन का लक्ष्य भी पूरा न हो सका. - स्वरोजगार की दिशा में उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 'Hope' (Helping Out People Everywhere) पोर्टल का शुभारंभ किया. इसका मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस तैयार करना और डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. - CM के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहा जल निगम
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' के उद्गम स्थल पिनाथेश्वर की पहाड़ी से बागेश्वर जिले के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है.