उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tomato Price Hike: कहां जाकर रुकेगा टमाटर! उत्तराखंड में 300 रुपए किलो तक पहुंचे दाम - देहरादून में टमाटर की कम हो रही आवक

tomato price in dehradun निरंजनपुर मंडी में प्रतिदिन करीब 300 क्विटंल से लेकर 400 क्विटंल टमाटर आ रहा है, लेकिन शहर की प्रतिदिन डिमांड करीब दो हजार से लेकर ढाई हजार तक है. ऐसे में आमजनता की पूर्ति नहीं हो पा रही है. भारी बारिश के बाद टमाटर के दामों में भी लगातार उछाल देखने को मिला था.

Tomato Price Hike
Tomato Price Hike

By

Published : Aug 3, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 5:03 PM IST

मंडी में टमाटर की कम हो रही आवक

देहरादून: राज्य में भारी बारिश होने के कारण टमाटर की फसल खराब होने के कारण इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. निरंजनपुर मंडी में आज टमाटर के दाम 140 रुपए किलो हैं, जबकि शहर में टमाटर 250 रुपए किलो से लेकर 300 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित कीमत तय किए जाने के बाद भी सब्जी विक्रेता मनमानी पर उतर आए हैं. जिससे शिकायत मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर और मंगलपड़ाव में फुटकर सब्जी दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने एक्शन लिया है.

देहरादून में टमाटर 250 से 300 रुपए प्रति किलो बिक रहे

टमाटर की पूर्ति के लिए लगाए गए थे काउंटर:बता दें कि वर्तमान में देहरादून निरंजनपुर मंडी में प्रदेश से ही टमाटर आ रहा है और महंगे दाम होने के कारण बाहरी राज्यों से टमाटर नही आ रहे हैं. जुलाई महीने में टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए 50 रुपए किलो से लेकर 70 रुपए किलो टमाटर के काउंटर लगाए गए थे. साथ ही फुटकर में भी दामों को कंट्रोल करने के लिए सब्जियों की लिस्ट चस्पा करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद बाजार में टमाटर 80 रुपए किलो से लेकर 120 रुपए किलो बिकना शुरू हो गए थे.

हल्द्वानी में मनमानी कर रहे सब्जी विक्रेता

250 रुपए से 300 रुपए किलो बिक रहा टमाटर:वर्तमान में मंडी में 140 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा है, जबकि शहर के फुटकर दुकानदार 250 रुपए किलो से 300 रुपए किलो तक बेंच रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन की तय दाम के अनुसार टमाटर की कीमत 200 रुपए किलो जारी की गई है,लेकिन फुटकर दुकानदार अपनी मनमानी करते हुए 250 रुपए किलो से 300 रुपए किलो तक टमाटर बेचने का काम कर रहे हैं.

बाहरी राज्यों से नहीं आ रहे टमाटर:कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है. जिससे टमाटर नासिक से आते थे, लेकिन अब बाहरी राज्यों से टमाटर नहीं आ रहे हैं और वर्तमान में राज्य से ही टमाटर आ रहे हैं. उन्हीं से पूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज मंडी में 319 क्विटंल टमाटर आया है, लेकिन शहर में दो हजार से लेकर ढाई हजार तक की डिमांड है.

15 अगस्त के बाद टमाटर के दामों में आएगी कमी:सचिव ने बताया कि बाहरी राज्यों की मंडी से बातचीत चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त के बाद टमाटर के दामों में कमी देखने को मिल सकती है. मंडी में टमाटर के काउंटर लगाए गए थे, लेकिन टमाटर की पूर्ति पूरी नहीं हो रही है, इसलिए काउंटर को बंद करना पड़ा है. वहीं फुटकर दुकानदार मनमानी तरीके से टमाटर बेचने का काम कर रहे हैं, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा शहर भर में टीमें मॉनिटरिंग कर रही हैं.

फुटकर व्यापारियों को मंडी से पक्का सरकारी प्रपत्र 9 आर लेने के आदेश दिया है. इस दौरान फुटकर सब्जी विक्रेता नगर मजिस्ट्रेट प्रशासक को निर्धारित मूल्य से ज्यादा बेचने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. जिस पर कठोर चेतावनी देते हुए कानूनी कार्रवाई कर दंडित करने की बात कही गई. सब्जी फुटकर विक्रेता प्रशासन की इस कार्रवाई से निर्धारित रेट पर बेचने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को आश्वस्त किया की वह मंडी द्वारा जारी रेट लिस्ट के हिसाब से फुटकर बिक्री करेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मुनाफाखोरों पर लगेगी लगाम, सरकारी रेट लिस्ट के हिसाब से मिलेगी सब्जी

Last Updated : Aug 3, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details