देहरादून: उत्तराखंड में सूरज आग उगल रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है. रविवार को दून में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन था. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने की उम्मीद है. आज (सोमवार) की बात करें तो आज भी तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहने के आसार हैं. मैदानी जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.