देहरादून: उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरे का प्रकोप रहेगा. इस दौरान इन दोनों ही जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने घने कोहरे की संभावना व्यक्त करते हुए दोनों ही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि पर्वतीय जनपदों में पाला पड़ने से परेशानियां हो सकती है.
प्रदेश में मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा. राज्यभर में कहीं भी भारी बारिश या बर्फबारी को लेकर आशंका नहीं जताई गयी है. खास बात ये है कि एक तरफ मैदानी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा जताया गया है, तो पहाड़ी जनपदों में पाला लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, इसके अनुसार इन दोनों ही जिलों के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने सुबह और शाम के वक्त विजिबिल्टी के काफी कम रहने का पूर्वानुमान जताया है.
पढ़ें-फसलों पर मौसम की मार, बारिश और बर्फबारी न होने से मुसीबत में किसान