उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन तीन पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, जौनसार बावर में किसान मायूस - Dehradun latest news

Uttarakhand Weather Update मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.वहीं जौनसार बावर में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों की फसल बर्बाद होने से उन्हें आर्थिकी की चिंता सता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:44 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. साथ ही पल-पल मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावनाएं जताई हैं. साथ ही देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं बीते दिन जौनसार बावर में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. साथ ही किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

इन तीन जिलों में बारिश के आसार:गौर हो कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जता है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.साथ ही देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं देहरादून के विकासनगर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जौनसार बावर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते किसानों के फसल व बागवानी को भारी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में मौसम बन रहा बाधक, हेली नहीं भर पा रहे उड़ान, श्रद्धालु परेशान

विकासनगर में बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान:जौनसार के सैंज कुनैन,अमराड झबराड़, कुताल गांव में करीब 1 घंटे तक भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीण किसानों के मटर, बिन, गोभी शिमला मिर्च आदि नगदी फसलों का बेहद नुकसान पहुंचा है.कई सड़कें भी बंद होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है ताकि किसानों को फसल के नुकसान से राहत मिल सके. वहीं बारिश होने से ठंड बढ़ गई है.

Last Updated : Oct 24, 2023, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details