उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन 6 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी - Dehradun latest news

Uttarakhand Weather Alert उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 1:22 PM IST

देहारदून:उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही इन जिलों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
पढ़ें-नेपाल से देहरादून आ रही बस कोटावाली नदी की बाढ़ में फंसी, 53 यात्रियों का रस्सियों से हुआ रेस्क्यू

वहीं बीते दिनों प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है. बीते दिन केदारनाथ धाम व बदरीनाथ धाम में नीलकंठ, नर नारायण पर्वत सहित अन्य चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई. साथ ही चमोली जिले में हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और तुंगनाथ की चोटियों पर भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई.

वहीं केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही श्रद्धालुओं की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है. अभी तक बाबा केदार के 12 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की बात करें तो प्रत्येक दिन बाबा केदार के धाम में करीब आठ हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details