देहारदून:उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही इन जिलों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
पढ़ें-नेपाल से देहरादून आ रही बस कोटावाली नदी की बाढ़ में फंसी, 53 यात्रियों का रस्सियों से हुआ रेस्क्यू