देहरादून: प्रदेश मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश 9 जिलों में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 6 जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई हैं. उधर अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भी आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा. बात करें अगर प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र के CM पद से इस्तीफे पर एक सुर में बोले विपक्षी- प्रदेश को कोई फायदा नहीं