देहरादूनःउत्तराखंड के पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी जारी है. जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. इसी के तहत आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
गौरतलब है कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है.