उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज मौसम बदलेगा मिजाज, देहरादून में हो सकती है बारिश - weather report of uttarakhand

प्रदेश में ठंड बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (Uttarakhand rain snowfall) होने की संभावना जताई है.

uttarakhand weather
प्रदेश में बरस सकते हैं बदरा

By

Published : Jan 4, 2022, 6:32 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के मैदानी और पहाड़ के कुछ जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही 2500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.

प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में ठंड बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (Uttarakhand rain snowfall) होने की संभावना जताई है. 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.

पढ़ें-2 महीने में 13 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे तुंगनाथ, पर्यटन और कारोबार को मिली रफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान-

तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details