उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, YELLOW ALERT जारी - WEATHER REPORT OF UTTARAKHAND

आज विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

By

Published : Jun 2, 2021, 7:09 AM IST

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही जनपद देहरादून के भी कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:सीमांत क्षेत्रों में खिले बुरांस के फूल, पर्यावरणविदों ने जाहिर की चिंता

वहीं, अन्य जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान-

इन शहरों के तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details