देहरादूनः उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद से कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके साथ ही कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. वहीं राज्य के कुछ मैदानी इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.