देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस रहेगा.
उत्तराखंड: आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - उत्तराखंड मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा प्रदेश में आज आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे.
मौसम
पढ़ें:हादसे के बाद भी नहीं जागा दून नगर निगम, खतरा बने 'खड़े' कई गिरासू भवन
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के अनेक स्थानों और हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जनपद के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है.