उत्तराखंडः आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - उतराखंड मौसम विभाग
मैदानी जिलों में सूरज की तपिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है तो पहाड़ी जिलों में गर्मी से राहत मिल रही है. आज पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम
By
Published : May 27, 2020, 9:04 AM IST
देहरादूनः उत्तराखंड में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही आसमान साफ रह सकता है. पहाड़ी जिलों विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
देहरादून में अधिकतम तापमान 40℃ और न्यूनतम तापमान 22℃ रह सकता है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 28 मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.