उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेवर दिखा रहा मौसम, उत्तराखंड में इन इलाकों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग (Uttarakhand weather) के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 10:16 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. मैदानों में बढ़ती ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग (Uttarakhand weather) के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो सकता है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ों में पाला तो मैदान के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं, कई जगह दिन चढ़ने के साथ धूप खिल रही है, लेकिन मौसम में ठंडक बनी हुई है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर (Cold wave in Uttarakhand) की संभावना जताई है. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका जताई गई है.
पढ़ें-सीएम की घोषणा को ठेंगा दिखा रही आउटसोर्स कंपनियां, कई जगह सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा ₹500 मानदेय

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान (Uttarakhand temperature) 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. देहरादून का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सा 07 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details