देहरादून:प्रदेश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ों में पाला तो मैदान के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर (Cold wave in Uttarakhand) की संभावना जताई है. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मैदानी क्षेत्रों में पाला और शीतलहर लोगों की बढ़ा सकता है परेशानी, येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर (Cold wave in Uttarakhand) की संभावना जताई है. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में सुबह और शाम को कोहरा छाने से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो हल्की हवा के साथ ठंडी हवाओं ने हल्की गलन बढ़ाई है. कड़ाके की ठंड पड़ने से शाम के वक्त लोगों ने गर्म कपड़ों की संख्या बढ़ा दी है. वहीं, कई जगह दिन चढ़ने के साथ धूप खिल रही है, लेकिन मौसम में ठंडक बनी हुई है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना जताई है.
पढ़ें-अखाड़ा परिषद बना रहा है 'भारत के अग्निवीर' फिल्म, गणेश जोशी ने रिलीज किया पोस्टर
साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी (Uttarakhand Yellow Alert) किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. देहरादून का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सा 07 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.