देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. गंगा का जल स्तर बढ़ने से लक्सर में किसानों की परेशानी बढ़ गई हैं.
सावधान! देहरादून समेत इन सात जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट, उफान पर गंगा नदी - Alert of rain in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश से गंगा व सोलानी नदी उफान पर हैं. रविवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान (293 मीटर) के करीब पहुंच गया है. पानी बढ़ने से गंगा के आसपास के खेतों में फसल जलमग्न हो गई हैं. कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी पानी भर गया है. पानी बढ़ने से प्रशासन भी एलर्ट हो गया है.
पढ़ें- VIDEO: भारी बारिश के बाद उफान पर कैंपटी फॉल, नहाना तो दूर, पास जाने से भी डरेंगे
मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से अगले दो तीन दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आलम ये है कि जेसीबी मशीन जैसे ही मलबा साफ कर रही है, पानी के बहाव के साथ दोबारा मलबा आ रहा है. जिससे जिससे सड़कों को खोलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.