उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Report: उत्तराखंड में अभी और चढ़ेगा पारा, बारिश के कोई आसार नहीं

उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी और सताएगी. प्रदेश में अभी तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल, बारिश की कोई संभावना नहीं है.

today uttarakhand weather report
उत्तराखंड वेदर रिपोर्ट

By

Published : Apr 8, 2022, 6:54 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है. सभी प्रदेशवासी मार्च के सूखे के बाद अब अप्रैल में बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मैदान से लेकर पहाड़ तक चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं.

लगातार पारा चढ़ने के कारण दिन में गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि, पहाड़ों में सुबह और शाम को थोड़ी राहत है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अरब सागर से उठने वाले पश्चिमी तूफान की गतिविधि बेहद धीमी है. जिस कारण अभी तक मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तराखंड में फिलहाल अभी तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. तो वहीं, पहाड़ों में दोपहर के समय मध्यम हवाएं चलने की संभावना है.
पढ़ें- FOREST FIRE से उत्तराखंड धुआं-धुआं! 24 घंटे में 32 जगह लगी आग, 40 हेक्टेयर जंगल खाक

उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने के आसार हैं. तो वहीं, राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 36.6°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा. तो वहीं पंतनगर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36.5°C और 13.6°C रहने के आसार हैं. तो वहीं, नई टिहरी में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26.4°C और 14.8°C रहेगा.

अन्य जनपदों में तापमान-

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details