देहरादून:उत्तराखंड में मौसम कब बदल जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 2°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 9°C और न्यूनतम तापमान -1°C रहने के आसार हैं.
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी हुई. सुक्की टॉप से आगे जबरदस्त बर्फबारी होने से गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई. इसके साथ ही भैरोंघाटी-नेलांग रूट पर भी बर्फबारी होने से आवागमन की गतिविधियां रूक गई थी. जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. साथ ही हिमनगरी मुनस्यारी समेत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां लगातार बर्फबारी जारी है. वहीं, मुनस्यारी मुख्यालय के साथ ही खलियाटॉप, कालामुनि, बलाती, बेटुलीधार के साथ ही दारमा और व्यास घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो लगातार जारी है. हिमपात और निचले इलाकों में बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है.