देहरादून: प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज फिर कई जनपदों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 28° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस रहेगा.
मौसम: सावधान ! राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए सभी जनपदों का प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
Uttarakhand weather
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और उधम सिंह नगर जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जनपदों के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान