उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम: उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका, इन जिलों में है रेड और ऑरेंज अलर्ट - uttarakhand weather forecast

प्रदेश के पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Jul 29, 2020, 8:15 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार मौसम खराब होता नजर आ रहा है. राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से आए दिन बादल फटने के घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में आज भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अलग-अलग जनपदों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जनपद का नाम शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लोगों को पहले से ज्यादा सावधानी बरतने को कहा है.

वहीं, दूसरी तरफ देहरादून समेत हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के लिए आज मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रदेश के इन हिस्सों में भी आज भारी बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है. जहां भारी बारिश के चलते विभिन्न मैदानी जनपदों में जलभराव परेशानी का कारण बन सकता है वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ी जनपदों के अनेक दूरस्थ इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

ऐसा रहेगा आज तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details