उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देवभूमि में पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में लॉकडाउन लागू है. इसके चलते तेल की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है. हालांकि, देहरादून में मामूली गिरावट आई है.

petrol
पेट्रोल

By

Published : May 28, 2020, 9:24 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.57 और डीजल 64.29 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल के दाम में 10 और डीजल के दाम में 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

देहरादून

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 74.57 ₹ 74.47
डीजल ₹ 64.29 ₹ 64.18

हरिद्वार

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 73.95 ₹ 73.95
डीजल ₹ 63.61 ₹ 63.61

हल्द्वानी

तेलकल के दाम (प्रति लीटर)आज के दाम (प्रति लीटर)
पेट्रोल ₹ 74.07 ₹ 74.07
डीजल ₹ 63.74 ₹ 63.74

हरिद्वार और हल्द्वानी में तेल की नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details