देहरादून:आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. देश के साथ ही प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम कर उन्हें याद किया जा रहा है. वहीं पूरे देश और प्रदेश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को याद किया जा रहा है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नमन - Uttarakhand News
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. देश के साथ ही प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम कर उन्हें याद किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर नेताजी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन लिखा है.
पढ़ें:नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, समर्थन में उतरे 70 से अधिक गांव
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को याद किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर नेताजी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन लिखा है. साथ ही प्रदेश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.