उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को बताया गलत, सरकार से करेंगे बात - तीरथ सिंह रावत न्यूज

उत्तराखंड में निजी आयुर्वेद कॉलेजों द्वारा कुछ दिनों पहले फीस वृद्धि को लेकर धरने में बैठे छात्रों के साथ हुई बर्बरता को सांसद तीरथ सिंह रावत ने गलत बताया है. साथ ही इस मामले को लेकर उन्होंने सरकार से भी बात करने की बात कही है.

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : Oct 28, 2019, 2:56 PM IST

ऋषिकेश:पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के निजी आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं का फीस वृद्धि को लेकर लगातार धरना- प्रदर्शन चल रहा है. इसी दौरान कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा आंदोलनरत छात्रों पर बल का प्रयोग किया गया था. जिस पर पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए, ऐसे कदमों की कड़ी निंदा की है.

दरअसल, उत्तराखंड के निजी आयुर्वेद कॉलेज के छात्र फीस बढ़ाने के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. जिसको लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने के बजाए पुलिस-प्रशासन द्वारा उन पर बर्बरता की गई. छात्रों को घसीटा गया, साथ ही उनके साथ मारपीट तक की गई.

पढे़ं-गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान से बंद, 6 महीने तक मुखबा में होंगे दर्शन

वहीं ऋषिकेश पहुंचे पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि हर किसी को अपने हकों के लिए आवाज उठाने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ हुआ इस तरह का व्यवहार बेहद गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये मामला संज्ञान में आएगा तो इस पर कार्रवाई होगी और साथ ही वह इस बारे में सरकार से भी बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details