ऋषिकेश:पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के निजी आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं का फीस वृद्धि को लेकर लगातार धरना- प्रदर्शन चल रहा है. इसी दौरान कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा आंदोलनरत छात्रों पर बल का प्रयोग किया गया था. जिस पर पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने नाराजगी जताते हुए, ऐसे कदमों की कड़ी निंदा की है.
दरअसल, उत्तराखंड के निजी आयुर्वेद कॉलेज के छात्र फीस बढ़ाने के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. जिसको लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने के बजाए पुलिस-प्रशासन द्वारा उन पर बर्बरता की गई. छात्रों को घसीटा गया, साथ ही उनके साथ मारपीट तक की गई.