उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में तिब्बती समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च, चीन से 11वें पंचेन लामा की रिहाई की मांग - Candle march in Mussoorie

मसूरी में तिब्बती समुदाय ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान तिब्बती समुदाय ने पंचेन लामा की रिहाई की मांग की. साथ ही तिब्बती समुदाय ने चीन सरकार से 11वें पंचेन लामा के जीवित होने के प्रमाण के साथ उनकी वर्तमान की तस्वीर सार्वजनिक करने की बात भी कही.

Etv Bharat
मसूरी में तिब्बती समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : May 18, 2023, 1:13 PM IST

मसूरी: 11वें पंचेन लामा गेदुन चोयकी नीमा के गुम होने की 28वीं सालगिरह के मौके पर मसूरी में तिब्बत समुदाय के लोगों ने मसूरी तिब्बत होम्स हैप्पी वैली से मसूरी के गांधी चौक तक कैंडल लाइट मार्च निकाला. इस मौके पर तिब्बती समुदाय ने पंचेन लामा की रिहाई की मांग करते हुए उनके सकुशल होने के लिए प्रार्थना भी की. इस दौरान तिब्बतन महिला कांग्रेस के नेतृत्व में तिब्बत समुदाय के लोगों ने भी कैंडल मार्च में हिस्सा लिया.

तिब्बतन महिला कांग्रेस की सचिव तेनजीन ने बताया कि 11वें पंचेन लामा गेदुन चोयकी नीमा का चीन द्वारा 17 मई, 1995 को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. 14 मई, 1995 को तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने गेधुन चोयकी नीमा को 11वें पंचेन लामा के रूप में मान्यता दी थी. इसके तीन दिन के बाद ही 17 मई, 1995 से छह वर्षीय गेदुन चोयकी नीमा व उनके परिजन रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हैं. 28 मई 1996 तक तो यह भी पता नहीं चल सका कि गेदुन व उसके परिजनों का किसने अपहरण किया, लेकिन जब इस मामले को संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के अधिकारों के लिए गठित कमेटी ने उठाया तो पता चला कि चीन ने उन्हें बंदी बनाया हुआ है.
पढ़ें-Mussoorie@200: पूर्वज के बसाए मसूरी को हुए 200 साल, कार्यक्रम में शामिल होने आईं कैप्टन यंग की वंशज रिचिल

चीन का मानना है कि दलाई लामा द्वारा घोषित पंचेन लामा को लेकर बुद्ध संप्रदाय के लोगों में भारी रोष पनप रहा था. इसी के चलते उन्हें सेना को भेजना पड़ा. इसी बीच 29 नवंबर, 1995 को चीन ने उनके समानांतर ग्यालसन नोरबू को पंचेन लामा घोषित कर दिया. गेदुन चोयकी नीमा अब 34 वर्ष के हो चुके हैं, जबकि उन्हें तिब्बती समुदाय में धर्मगुरु दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा गुरु माना जाता है.
पढ़ें-मंत्री धन सिंह रावत ने किया पर्यटन सर्किट का शिलान्यास, इस बार सात दिवसीय होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने करीब पांच वर्ष पूर्व कहा था 11वें पंचेन लामा जीवित हैं. उन्होंने कहा था विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक 11वें पंचेन लामा जीवित हैं. वे सामान्य शिक्षा ले रहे हैं. उससे ज्यादा उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया. उन्होंने चीन सरकार से मांग की है कि 11वें पंचेन लामा के जीवित होने के प्रमाण के साथ उनकी वर्तमान की तस्वीर सार्वजनिक करे. उन्होंने कहा कि उनके पास 11वें पंचेन लामा की एक मात्र तस्वीर है, जब वे 6 साल के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details