मसूरी में तिब्बती समुदाय का प्रदर्शन मसूरीः तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कथित वीडियो को गलत तरीके से दिखाकर उनकी छवि को धूमिल करने के प्रयास को लेकर तिब्बती समुदाय में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में मसूरी में तिब्बती समुदाय के लोगों ने हैप्पी वैली से गांधी चौक तक विरोध स्वरूप रैली निकाली. उनका कहना है कि दलाई लामा और एक बच्चे से जुड़े वीडियो को लेकर किए गए आक्षेपों से तिब्बती समुदाय के लोग आहत हैं. उन्होंने इस पूरे मामले को चीन की साजिश करार दिया है.
मसूरी तिब्बतन महिला एसोसिएशन की महामंत्री तेनजिन और शिक्षिका तेंजीन किनजोंन ने कहा कि उनके धर्मगुरु दलाई लामा और एक लड़के से जुड़े हालिया वीडियो को लेकर तिब्बती समुदाय काफी आहत है. उनके वीडियो को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है. ताकि, आध्यात्मिक गुरु की छवि को खराब कर सके. इस पूरे मामले में चीन की ओर से साजिश की जा रही है.
तेनजिन ने कहा कि तिब्बत पर चीन जबरन शासन कर रहा है. इसके अलावा चीन लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैधता हासिल करने की भी कोशिश में है. मीडिया ने भी दलाई लामा और बच्चे के वीडियो के कुछ सेकंड के हिस्से को चलाया है. साथ ही दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि दलाई लामा उनके धर्मगुरु हैं और उनके खिलाफ कोई भी अभद्र टिप्पणी या बदनाम करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःजिस वीडियो के लिए दलाई लामा ट्रोल हो रहे हैं, वो पूरा वीडियो और उसकी सच्चाई देखिए
दलाई लामा का कथित वीडियो हुआ था वायरलःगौर हो कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक बच्चे से कथित तौर पर अपनी जीभ चूसने के लिए कहते नजर आए. वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. वहीं, बीती 10 अप्रैल को दलाई लामा ने पूरे प्रकरण में माफी भी मांगी थी. दलाई लामा ने माफी मांगते हुए कहा था कि अगर उनकी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा था कि जो वीडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है, उसके संदर्भ को समझने और जानने के लिए पूरा वीडियो देखा जाए.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनःमसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की माल रोड के साथ अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम नंदन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि ज्ञापन में मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्यों को पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पूरा करने की मांग की गई है. साथ ही सड़क किनारे पड़े मलबे को तत्काल हटाने के साथ ही सड़क क्षतिग्रस्त और पाइप लाइन को तत्काल मरम्मत करवाने को कहा गया है. कैमल बैक रोड का अधिकांश काम फरवरी महीने में पूरा हो गया था, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.