देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत की खबर है. केंद्र सरकार से राज्य को रेमडेसिविर के 3 हजार इंजेक्शन भेजे गए हैं. ड्रग कंट्रोलर की निगरानी में तमाम अस्पतालों को ये इंजेक्शन आवंटित भी कर दिये गये हैं.
बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देशभर में दिखाई देने लगी है. उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को इस इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए गुहार लगाई गई थी. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश को 3000 इंजेक्शन भेजे हैं.
हालांकि, रेमडेसिविर की यह डोज प्रदेश में फैल रहे संक्रमण और बढ़ते मरीजों की संख्या के लिए पर्याप्त नहीं है. मौजूदा स्थिति में इसे एक राहत के रूप में देखा जा रहा है. इस इंजेक्शन को ड्रग कंट्रोलर की निगरानी में सभी अस्पतालों को भेजा गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 मरीजों का दबाव झेल रहे दून मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा इंजेक्शन भेजे गए हैं.