उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहाते वक्त नयार नदी की भंवर में फंसे तीन युवक, डूबने से हुई मौत - उत्तराखंड समाचार

घूमने आये युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत. पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजे शव.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 1, 2019, 11:30 PM IST

पौड़ी:जिले के पैठाणी क्षेत्र में बहने वाली पश्चिमी नयार नदी में नहाते हुए बुधवार को तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक पौड़ी के खिर्सू ग्वाड के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक ही क्षेत्र के सात लोग पैठाणी घूमने गए थे. इस दौरान जब युवक नदी में नहाने उतरे तो 3 युवक पानी में डूब गए.

जानकारी देते थाना प्रभारी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. पैठाणी थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि नयार नदी में भंवर होने से युवक पानी में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाये. इसी वजह से उनकी मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक युवक सेना में था, जो छुट्टी मनाने के लिए गांव आया था जबकि अन्य दो युवक शहर में नौकरी करते थे. तीनों के शवो को पंचनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेजा दिया है. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय गुरुदेव सिंह, 22 वर्षीय नवीन सिंह, 23 वर्षीय प्रदीप सिंह के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details