ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में बेहोश हालत में तीन व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति दिल्ली से ऋषिकेश आने वाली बस में जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अब तीनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.
जानकारी मिली है कि तीनों व्यक्ति दिल्ली में काम करते हैं और छुट्टी पर दिल्ली से टिहरी और पौड़ी जा रहे थे, जो बस में जहरखुरानी का शिकार हो गए, जबकि एक व्यक्ति गिरकर घायल भी हो गया.