देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिसमें दो शहरों के कप्तानों को बदला गया है और एक आईपीएस अधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.
शासन की तरफ से जो आदेश जारी किए हैं. उसके मुताबिक उधम सिंह नगर के एसएसपी बलजिंदर सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम बेल पड़ाव रामनगर नैनीताल में नई तैनाती दी गई है. जबकि, पौड़ी गढ़वाल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर को उधमसिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है.