मसूरीः देहरादून मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों में से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना गुरुवार की है. जब एक जीप करीब 12 बजे मसूरी के लिए देहरादून की ओर आ रही थी. तब मसूरी झील के पास चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और जीप बीच सड़क में पलट गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.