उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन, एक की हालत गंभीर - सड़क हादसा देहरादून मार्ग

देहरादून मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों में से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन

By

Published : Oct 3, 2019, 5:55 PM IST

मसूरीः देहरादून मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों में से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना गुरुवार की है. जब एक जीप करीब 12 बजे मसूरी के लिए देहरादून की ओर आ रही थी. तब मसूरी झील के पास चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और जीप बीच सड़क में पलट गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःवन्य जीव और मानव संघर्ष रोकने की कवायद, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

मसूरी पुलिस इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि इस हादसे में एक तेजपाल (24 वर्ष) निवासी अलमस धनोल्टी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, दोनों अन्य घायल की हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details