उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Illegal Mining: सिपाही को ट्रैक्टर से रौंदने वाले तीन आरोपियों की कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, मुख्य आरोपी अरेस्ट - dehradun mining mafia crushed constable

देहरादून में खनन माफिया द्वारा सिपाही को रौंदने के मामले में सीजेएम कोर्ट ने तीन आरोपियों को अग्रिम जमानत दे दी है. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी समीम को  गिरफ्तार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 5:40 PM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र में बीते रविवार को नून नदी से अवैध खनन कर सामग्री ले जाते वक्त ट्रैक्टर ने एक पुलिस जवान को रौंद दिया था. मामले में चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को आज कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट से आरोपी वसीम, असेलान और सोहेल को अग्रिम जमानत मिल गई. वहीं, कोर्ट में आरोपियों की ओर से अधिवक्ता ने पैरवी करते हुए पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे और कार्रवाई पर सवाल उठाए.

गौरतलब है कि मामले में देहरादून पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों में से एक आरोपी समीम को अरेस्ट किया था. वही, सोमवार को एसएसपी ने बाकी तीन आरोपियों को जल्द अरेस्ट करने की बात कही थी, लेकिन आज तीनों आरोपियों को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई.

बता दे बीते रविवार सुबह की नून नदी से अवैध खनन कर उप खनिज को ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था. इस दौरान एक सिपाही ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की. इस दौरान चालक ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मौके से फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें:Illegal Mining: सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में एक गिरफ्तार, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

डीजीपी अशोक ने भी वांछित अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर इनाम घोषित करने के लिए एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया. जिसके बाद देहरादून पुलिस ने आनन-फानन में चार आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी समीम को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. मामले में आज तीन आरोपी वसीम,असेलान और सोहेल को सीजेएम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी है. बताया जा रहा है की इस घटना का मुख्य आरोपी समीम था, जिसे कल पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.आज जिन तीन आरोपी को जमानत मिली है, वह मुख्य आरोपी के साथ में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details