डोईवाला:राजधानी देहरादून में अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला डोईवाला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीती रात पुलिस ने 9 किलो गांजे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-कुंभ में नशे की खेप सप्लाई करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो चरस बरामद
जानकारी के मुताबिक पुलिस काफी दिनों से इलाके में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की केशवपुरी इलाके में तीन लोगों अवैध नशे का कारोबार कर रहे है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को 9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों का नाम रविन्द्र सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुरी डोईवाला, मोहम्मद तारीक बिजनौर, अनुज कुमार निवासी हाथरस के रहने वाले है.