देहरादून: आरटीओ देहरादून दिनेश चंद पठोई को फोन पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने उन पर भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए फोन पर कहा कि आपने व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन की सुविधा खत्म कर दी है. इस मामले में आरटीओ दिनेश चंद का कहना है कि बिना किसी साक्ष्य के ऐसा आरोप गलत है, वे इस मामले में कोर्ट के समक्ष मानहानी का दावा पेश करेंगे.
आरटीओ दिनेश चंद का कहना है कि पहले आरटीओ विभाग में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करके फीस जमा करनी पड़ती थी, जिस कारण आरटीओ विभाग में आवेदन करने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन हमेशा देखने को मिलती थी. लेकिन केंद्र सरकार की ऑनलाइन स्कीम के बाद आरटीओ विभाग में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ख़त्म कर दी गई है. सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी गई है. साथ ही अब रजिस्ट्रेशन की फीस ऑनलाइन जमा करके गाड़ी के डीलर से नम्बर प्लेट ले सकते हैं.