उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून RTO दिनेश चंद को फोन पर मिली धमकी, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - dehradun news

देहरादून आरटीओ को उनके सरकारी नंबर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले शख्स ने उन पर आरटीओ में ऑनलाइन काम की एवज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

देहरादून RTO दिनेश चंद

By

Published : Jul 25, 2019, 7:05 AM IST

देहरादून: आरटीओ देहरादून दिनेश चंद पठोई को फोन पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने उन पर भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए फोन पर कहा कि आपने व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन की सुविधा खत्म कर दी है. इस मामले में आरटीओ दिनेश चंद का कहना है कि बिना किसी साक्ष्य के ऐसा आरोप गलत है, वे इस मामले में कोर्ट के समक्ष मानहानी का दावा पेश करेंगे.

देहरादून RTO दिनेश चंद को फोन पर मिली धमकी.


आरटीओ दिनेश चंद का कहना है कि पहले आरटीओ विभाग में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करके फीस जमा करनी पड़ती थी, जिस कारण आरटीओ विभाग में आवेदन करने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन हमेशा देखने को मिलती थी. लेकिन केंद्र सरकार की ऑनलाइन स्कीम के बाद आरटीओ विभाग में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ख़त्म कर दी गई है. सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी गई है. साथ ही अब रजिस्ट्रेशन की फीस ऑनलाइन जमा करके गाड़ी के डीलर से नम्बर प्लेट ले सकते हैं.

पढ़ेंः 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग


उनका कहना है कि इन सभी प्रक्रियाओं में जमा हुई फीस और रजिस्ट्रेशन के स्टेटस का विवरण फोन में एसएमएस द्वारा आवेदक के पास आता है. इस तरह की ऑनलाइन प्रक्रिया से विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने मुहिम शुरू हुई है. ऐसे में फोन कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना गलत है. आरटीओ दिनेश पोठाई आगे कहते हैं कि 24 जुलाई शाम 4 बजे उन्हें सरकारी फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया औऱ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बिना साक्ष्य के आरोप लगाया गलत है. ऐसे में वे वकील की मदद से मानहानि के मुकदमे की कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details