देहरादून: अक्सर देखने में आता है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों को लूटा जाता है, यानी यात्रियों से मनमाने रेट वसूले जाते हैं. इसको लेकर अक्सर यात्रियों और ढाबों का विवाद भी हो जाता है. हालांकि अब इस तरह के मामलों में उत्तराखंड परिवहन निगम ने कुछ सख्ती दिखाई है. क्योंकि रोडवेज ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि जिससे यात्रियों को सीट पर बैठे ही खाने की सामग्री उपलब्ध हो जाएगी.
ढाबों पर नहीं कटेगी यात्रियों की जेब, बस की सीट पर ही मिलेगा खाना - उत्तराखंड रोडवेज बस
उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर अब यात्रियों के जेब नहीं काटी जाएगी. अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों से खाने के नाम पर जो मनमाने रेट वसूले जाते हैं, उस पर अब लगाम लगेगी. इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक नया प्लान तैयार किया है. वहीं यात्रियों को खाने-पीने की चीजें भी अब सीट पर ही मिलेगी.
उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने साफ किया है कि अब ढाबा संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि ढाबों का लंबे समय से टेंडर नहीं हो पाया था. उस टेंडर को अब खोल दिया गया है और इसी सप्ताह के अंदर हमारी दो टीमें हल्द्वानी रूट और दिल्ली रूट पर वर्तमान में चेकिंग कर रही है और इसके साथ ही नए ढाबों का विश्लेषण भी करते हुए उसकी रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद वो खुद फिर से ढाबों का निरीक्षण करेंगे और वहां जो कमियां मिलेगी उनको दूर किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड रोडवेज के घाटे से उभारने के बजाय डुबाने में लगे कंडक्टर, पड़ताल में उजागर हुआ बड़ा भ्रष्टाचार
प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि लगातार शिकायतें आती हैं कि अनुबंधित ढाबों पर ओवररेटिंग की जाती है. इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक प्लान तैयार किया है. नया प्लान के तहत बस की सभी सीटों पर एक होलोग्राम लगा होगा, उसके जरिए यात्री सीट पर बैठे हुए ही ऑर्डर कर सकता है. सबसे बढ़िया बात ये है कि वो सामान यात्री को सीट पर बैठे हुए मिलेगा और वो प्रिट रेट पर. इससे एक तो समय की भी बचत होगी और दूसरा कोई ओवररेटिंग भी नहीं होगी.