डोईवाला: विधानसभा डोईवाला के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र सूर्यधार और नाही कला में आजादी के बाद से सड़क नहीं बनी हैं. कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र लिखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पहाड़ी क्षेत्र सूर्यधार नाही कला में बरसात के दिनों में रास्तों में पैदल चलना दूभर हो जाता है. हालांकि, रविवार को डोईवाला पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सूर्यधार और नाही कला में सड़कें बन जाएंगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वन विभाग के फॉरेस्ट एक्ट के चलते सड़कों का काम रुका हुआ है लेकिन वन विभाग सड़कों का सर्वे करके जल्द ही सड़कों के बनने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान करेगा. उन्होंने भरोसा दिया है कि जल्द ही सूर्यधार और नाही कला में सड़कें बन कर तैयार होंगी.